‘उर्वशी’ हिंदी के महान कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' द्वारा रचित एक अद्वितीय काव्यकृति है, जिसे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह केवल प्रेम की कहानी नहीं है, बल्कि मानव और दिव्यता, शरीर और आत्मा, तथा कला और चेतना के बीच चलने वाले संघर्ष की एक गहन दार्शनिक और सौंदर्यपूर्ण प्रस्तुति है।