मैला आँचल हिंदी साहित्य के महान उपन्यासकार फणीश्वरनाथ' 'रेणु द्वारा लिखा गया एक कालजयी उपन्यास है। यह उपन्यास आज़ादी के बाद के ग्रामीण भारत की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत करता है – जहाँ आशा है, निराशा है, प्रेम है, राजनीति है, और सबसे बढ़कर जीवन की सच्चाई है।
बिहार के एक गाँव की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी, डॉक्टर के नजरिए से समाज के उस वर्ग को दिखाती है जो मुख्यधारा से कट चुका है। पात्रों की सरलता, भाषा की मिठास और लोक संस्कृति की झलक इसे हिंदी साहित्य की अमूल्य धरोहर बनाती है।