एक लड़की' चर्चित युवा कवि अमन अक्षर के प्रेम गीतों एवं मुक्तकों का संकलन है जिसमें प्रथम प्रेम के अनुभवों पर आधारित प्रेम गीतों के मलाल भी हैं तो नवजीवन की ऊर्जा भी। 'एक लड़की' में प्रेम किस तरह जीवन एवं समाज के विभिन्न पहलुओं पर प्रभाव डालता है वे सारे अनुभव गीतों एवं मुक्तकों की सूरत में दिखाई देंगे। अमन अक्षर के गीतों में प्रेम एवं करुणा बराबरी में हैं जो एक अलग तरह की सकारात्मकता एवं आशावाद कविताओं को रोचकता देता है।