इस रक्षाबंधन, शब्दों का ऐसा तोहफ़ा दें जो भावनाओं को छू जाए। 20 चुनिंदा किताबों का यह विशेष कॉम्बो उन महिलाओं और लड़कियों के लिए तैयार किया गया है जो किताबों से प्यार करती हैं, जो खुद को जानना चाहती हैं, और जिनके भीतर कहानियों की गहराई को समझने की संवेदना है। इस संग्रह में शामिल हैं प्रेरक उपन्यास, आत्ममंथन करने वाली कविताएँ, प्रेम और रिश्तों की सच्ची झलकियाँ, और कुछ ऐसी आवाज़ें जो हर स्त्री के अनुभव से जुड़ती हैं। चाहे वो आपकी बहन हो, बेटी हो, या कोई दोस्त — यह किताबों का सेट एक ऐसा तोहफ़ा है जो सिर्फ़ पढ़ा नहीं, महसूस किया जाएगा।